मध्य प्रदेश

आदिवासी युवक KBC में पहुंचा, जीत लिया 50 लाख

मजदूर के बेटे से इंप्रेस हो गए 'बिग बी'

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का एक आदिवासी युवक KBC में पहुंचा। उसने सवालों का इस तरीके से जवाब दिया कि अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस हो गए। उसके घर में ना टीवी है ना मोबाइल है। दोस्तों के मोबाइल से तैयारी करता था।

Betul News

बैतूल: जिस युवक के घर में टीवी नहीं थी उसने KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का ऐसा जवाब दिया की वे भी हैरान रह गए। हम बात कर रहे हैं बैतूल के उस आदिवासी लड़के की जिसने सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम KBC में 50 लाख रुपए की राशि जीता है। उसके इस जीत से उसके गांव में और जिले में खुशी का माहौल है। बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी का रहने वाला आदिवासी युवक बंटी वाडिवा बहुत गरीब परिवार से है। उसके पिता गुलबू वाडिवा थोड़ी सी खेती के अलावा मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों की परवरिश किए हैं। बंटी ग्रेजुएशन करने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने लगा। उसने कई बार एमपी पीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसी दौरान उसे केबीसी में जाने का जुनून आ गया। उसके पास खुद का मोबाइल नहीं था। वह अपने दोस्तों के मोबाइल से केबीसी में जाने का प्रयास करने लगा। 2019 से वह लगातार तैयारी कर रहा था। आखिर 2024 में उसे सफलता मिली और वह केबीसी में चयनित हो गया। बंटी गांव के झोपड़ीनुमा मकान में रहता था। उसके घर में बिजली नहीं थी। यहां तक की टीवी भी नहीं था। उसके घर में सुख सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी।

केबीसी में जाने वाला पहला आदिवासी युवक

बंटी जब केबीसी के हॉट सीट पर बैठा तो उसने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसके पिता ने खेत में बोर करने के लिए 80 हजार रुपए का कर्ज लिया है। वह उसे चुकाना चाहता है। वह अमिताभ बच्चन के सवालों का इतनी आसानी से जवाब दे रहा था कि सभी लोग प्रभावित हो गए। सभी तालियां बचाकर उसका उत्साह बढ़ा रहे थे। बंटी ने बताया कि जब वह केबीसी में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहा था तब उसके पास मात्र 260 रुपए थे। बंटी का कहना है कि केबीसी में पहली बार कोई आदिवासी शामिल हुआ है।

Related Articles

Back to top button