मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का एक आदिवासी युवक KBC में पहुंचा। उसने सवालों का इस तरीके से जवाब दिया कि अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस हो गए। उसके घर में ना टीवी है ना मोबाइल है। दोस्तों के मोबाइल से तैयारी करता था।

केबीसी में जाने वाला पहला आदिवासी युवक
बंटी जब केबीसी के हॉट सीट पर बैठा तो उसने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसके पिता ने खेत में बोर करने के लिए 80 हजार रुपए का कर्ज लिया है। वह उसे चुकाना चाहता है। वह अमिताभ बच्चन के सवालों का इतनी आसानी से जवाब दे रहा था कि सभी लोग प्रभावित हो गए। सभी तालियां बचाकर उसका उत्साह बढ़ा रहे थे। बंटी ने बताया कि जब वह केबीसी में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहा था तब उसके पास मात्र 260 रुपए थे। बंटी का कहना है कि केबीसी में पहली बार कोई आदिवासी शामिल हुआ है।