आरटीओ ऑफिस में दलालों की गुंडागर्दी, आरटीओ से की मारपीट
दैनिक प्रदेश सत्ता संभागीय ब्यूरो चीफ संजय सिंह
जबलपुर । आरटीओ ऑफिस में दलालों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की एक दलाल ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी से एक गाड़ी ट्रांसफर के मामले में मारपीट कर दी । जिसकी शिकायत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने थाना माढो़ताल में की है । मामला जबलपुर जिले का है जहां क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ एक आरटीओ के दलाल मंजीत सिंह अरोरा द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया । मामला एक गाड़ी के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ था जिसे मंजीत सिंह गैरकानूनी तरीके से गाड़ी ट्रांसफर करवाना चाह रहा था जिसके लिए जब आती हो ना मना किया तो दलाल उनसे मारपीट करने लगा घटना के बाद से दलाल फरार है वहीं आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाने में की है।
आरटीओ कार्यालय में फैला दलालों का मकड़जाल
आरटीओ कार्यालय में दलालों का मकड़जाल इस तरह फैला हैं कि आरटीओ में रहकर दलाल आरटीओ अधिकारी को धौंस दिखा रहे हैं । आरटीओ ऑफिस हमेशा ही दलालों के लिए बदनाम रहा है यहां प्रशासन का नहीं बल्कि दलालों का राज चलता है और इसमें आरटीओ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दलालों की सांठ गांठ होती है। इसलिए लोग इसे सरकारी विभागों में सबसे बेस्ट विभाग कहते हैं ऐसा कहा जाता है कि बिना दला
लों के कोई काम नहीं किया जा सकता इस समस्या की वजह से आम आदमी हमेशा परेशानी में रहता है और उसको छोटे-छोटे कामों के लिए दलालों के ही चक्कर काटने पड़ते हैं।
आखिर कब मिलेगा जनता को आरटीओ के दलालों से छुटकारा और कब खत्म होगी इनकी गुंडागर्दी?
आखिर कब मिलेगा जनता को आरटीओ के दलालों से छुटकारा यह बड़ा सवाल है। आरटीओ से जुड़े तमाम रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के काम ऑनलाइन हो गए हैं उसमें ऑफलाइन कुछ भी नहीं रह गया फिर भी आरटीओ के अंदर दलालों के बिना कोई भी कार्य होना संभव नहीं है । आरटीओ कार्यालय में कई अधिकारी खुद दलालों को पाल रहे हैं जिसका नतीजा आज यह दलाल गुंडागर्दी पर उतारू है और गुंडागर्दी बताने से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी नहीं छोड़ रहे ।
इनका कहना है
मनजीत सिंह गाड़ी का काम करने आया था और वह शराब की नशे में था मैंने कहा सारे काम ऑनलाइन है आप ऑनलाइन कर दीजिए मैं चेक करके करवा दूंगा इतने में मंजीत सिंह अभद्रता करने लगे । जिसकी शिकायत मैंने थाना माढ़ोताल में की है
जितेंद्र रघुवंशी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
मंजीत सिंह आरटीओ गाड़ी ट्रांसफर करने गए थे जो आरटीओ अधिकारी से अभद्रता करने लगे आरटीओ अधिकारी की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
विपिन ताम्रकार थाना प्रभारी माढ़ोताल
