मध्य प्रदेश

इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत!, 7 दिन से थे एडमिट

DAVV के सीनियर प्रोफेसर विजय गुप्ता की गई जान

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर विजय गुप्ता की मौत हो गई है. अब माना जा रहा है कि उनकी जान स्वाइन फ्लू की वजह से गई है. हालांकि फिलहाल इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. प्रो. गुप्ता स्कूल ऑफ डेटा साइंस के HOD थे. निमोनिया की शिकाय के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सीनियर प्रोफेसर विजय गुप्ता पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में एडिमट थे. बताया जा रहा है कि रविवार को उन्हें डिस्चार्ज भी किया जाना था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अब स्वास्थ्य विभाग को प्रोफेसर गुप्ता के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ मौत की वजह की पुष्टि हो सकती है.

बिलासपुर में महिला की मौत

इधर, छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से फिर एक मौत हो गई है. 64 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला सरकंडा इलाके की रहने वाली थी. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिलासपुर में लगातार चौथे दिन स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया है. स्वाइन फ्लू से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 5 नए मरीजों की पुष्टि भी कई गई है. अब स्वाइन फ्लू के एक्टिव केस 46 हो गए हैं. वहीं 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले के 9 और अन्य जिलों के 3 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है.

Related Articles

Back to top button