एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है
भोपाल: 04 सितंबर 2024
महिला एवं बाल विकास के संभाग भोपाल के 5 जिलों की सभी परियोजनाओं के सभी आंगनवाडी केन्द्रों मे पोषण अभियान के तहत जन समुदाय के पोषण की स्थिति में सुधार लाने तथा लोगों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने को प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
भोपाल जिले की सभी आगनवाड़ियों में महिलाओं की बैठक लेकर मौसमी सब्जियों का महत्व, मोटे अनाज का उपयोग दालों का उपयोग, विटामिन-सी युक्त फल का उपयोग सहजन के पत्ते का उपयोग आदि के बारे मे जानकारी दी गई तथा एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण किया गया और पौधे की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण रैली निकाली गयी मोटे अनाज के व्यंजन की प्रदर्शनी लगायी गयी तथा व्यंजन बनाने की विधि की जानकारी उपस्थित महिलाओं को बतायी गई।
राजगढ़ जिले की समस्त परियोजनाओं की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को नये-नये व्यंजन से सजाया गया तथा बच्चों के पालकों को पोषण का महत्व समझाया गया आगनवाड़ी केन्द्रों में रंगोली के माध्यम से मोटे अनाज का प्रदर्शन किया गया। तथा नोटे अनाज को भोजन में शामिल करने एवं मोटे अनाज के व्यंजन का प्रदर्शन कर व्यंजन बनाने की विधि भी बताई गई। पंचायत स्तर पर पोषण वाटिका का निर्माण कर पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
महिला बाल विकास विभाग जिला विदिशा में पोषण माह के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम किये जा रहे है आगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं, क्शिारी बालिकाओं तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की माताओं को बच्चों के पोषण की विस्तृत जानकारी दी गयी. परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक द्वारा केन्द्रों में महिलाओं से चर्चा की जाकर स्तनपान करवाने का महत्व समझाया गया। गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण एवं पोषण आहार का महत्व समझाया गया तथा नियमित स्वास्थ्य जाँच तथा वजन लेने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
शासन के निर्देशनुसार सीहोर जिले की सभी आगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के उच्च स्वास्थ्य के लिए पोषण माह की थीम के अनुसार मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका अशा कार्यकर्ता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। थीम के अनुसार बच्चों को ऊपर आहार शुरू करवाया गया। महिलाओं के द्वारा मोटे अनाज के व्यंजन बनाये गये तथा व्यंजन की विधि एक-दूसरे से साझा की गई।
रायसेन जिले की सभी परियोजनाओं की आगनवाड़ी केन्द्रों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया परियोजना सांची के सिविल अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनीमिया से बचाव के उपाय आयरन सिरप का नियमित सेवन स्तनपान का महत्व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्तनपान की उचित तकनीक पूरक आहार विविधता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।



