एनएसयूआई का कैंपस चलो अभियान जारी पेपर लीक पर सख्त कानून और छात्रवृत्ति सुधारों की मांग
प्रदेश सत्ता
बैतूल। जिले में एनएसयूआई का कैंपस चलो अभियान तेजी से जारी है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में यह अभियान पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार, जिले के हर कॉलेज में जाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है और छात्र मांग पत्र का वितरण किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष जैद खान ने बताया कि जिले के सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभा और ब्लॉक में कॉलेजों में जाकर कैंपस चलो अभियान के तहत छात्र मांग पत्र बांट रहे हैं। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस मांग पत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है, जिनमें पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाने की मांग प्रमुख है। इस कानून के तहत दोषियों को जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना, साथ ही सभी परीक्षाओं पर इसे लागू करने, जिम्मेदार अधिकारियों की बर्खास्तगी, और संबंधित संस्थानों की मान्यता रद्द करने की बात शामिल है।
इसके अलावा, छात्रवृत्ति पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू करने की मांग की गई है, जिससे छात्रवृत्ति के भुगतान तक अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई जा सके। फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का भी प्रस्ताव है। साथ ही, 3 लाख रुपये से कम आय वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने और छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाने की मांग की गई है।
एनएसयूआई ने शिक्षा में सुधार के लिए भी कई सुझाव दिए हैं, जैसे सभी को शिक्षा और प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सीट वृद्धि, एमपी के अनुरूप नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत, रोजगार मूलक सिलेबस का लागू होना, और एससी/एसटी छात्रावास की संख्या को दोगुना करना। इस सत्र में 100 महिला और 50 ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोलने और प्राध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरने की भी मांग की गई है। इसके अलावा, एनएसयूआई ने इस सत्र से छात्र संघ चुनाव शुरू करने की मांग भी उठाई है। श्री खान ने बताया कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और शिक्षा में सुधार लाना है, जिससे हर छात्र को समान अवसर और बेहतर भविष्य मिल सके।



