मध्य प्रदेशराजनीतिक

कांग्रेस सरकार आने पर सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा : कमलनाथ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर सैकड़ो समाज बंधुओं की उपस्थिति में सिख समाज की विशेष बैठक हुई संपन्न

सिख समाज के वरिष्ठजन, विभिन्न जिलों के गुरूद्वारा साहेब के

अध्यक्षगण, कमेटी मेंम्बर्स व समाजबंधुओं ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

pradesh satta भोपाल, 7 जुलाई 2023

  • भोपाल सिख समाज जनसेवा के प्रति समर्पण भाव रखने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपने त्यौहारों जैसे बैशाखी, लौहड़ी, सिख गुरू साहेबान के गुरूपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और बड़ी उत्सुकता के साथ बिना भेद-भाव के बड़े-बडे़ लंगरों का आयोजन कर लोगाे की सेवा पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं। कांग्रेस सरकार आने पर उनकी मांगों को दृष्टिगत रखते हुये सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने निवास पर आयोजित सिख समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, विभिन्न जिलों से आये गुरूद्वारा साहेब के अध्यक्षगण, कमेटी मेंम्बर्स व समाजबंधुओं की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।श्री कमलनाथ ने कहा कि चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होना है। भाजपा सरकार हर हथकंडे को अपनाकर आप लोगों को भ्रमित कर गुमराह करने का प्रयास करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का ध्यान रखा जायेगा और आपकी जो भी मांगे हैं उसे कांग्रेस अपने वचन में शामिल कर उसे पूरा किया जायेगा। आप सभी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में पूरी निष्ठा से जुट जाये और किसी भ्रमजाल का शिकार न हो।
    म.प्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये सिख समाज की ओर से विभिन्न समस्याओं को श्री कमलनाथ जी के समक्ष अवगत कराया। बैठक में तीर्थ दर्शन में जोड़े गये सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा पुनः प्रारंभ करने, प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को दी गई ग्रांट जो भाजपा सरकार ने रोक दी थी, उसे फिर से शुरु करने, ‘‘खालसायी खेल गतका“ को स्कूल गेम्स में शामिल करने, सिख समुदाय के सिकलीगर बच्चों के लिए शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू करने, कांग्रेस संगठन में सिख समाज को हिस्सेदारी देने और आगामी चुनाव में सहभागिता व सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने और विभन्न विषयों पर चर्चा हुई।
    बैठक में उपस्थित सिख समाज के सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताक़त के साथ कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया। बैठक में इंदौर, जबलपुर, भोपाल ग्वालियर, ओबेदुल्लागंज, धार, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सिख समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों के साथ ही इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल के गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष व कमेटी मेम्बर्स सहित बड़ी संख्या में सिख्ख समाज के समाजबंधु उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जे. पी. धनोपिया, विधायक पी. सी शर्मा, विधायक आरिफ़ मसूद, सिख समाज के नरेन्द्र सिंह पांधे, दलवीर सिंह जस्सल, देवेन्द्र सिंह राजू, सुरजीत सिंह बिल्ले, टोनी छाबड़ा, हरविंदर सिंह धीर, परमजीत सिंह लाली सलूजा, प्रताप सिंह गुर, शैली कीर, बलविंदर कौर मान, तविंदर कौर गुजराल और जसवीर सिंह मारवा सहित सिख समाज के अन्य प्रतिनिधि व पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सिख समाज पदाधिकारी की श्रीमती पवित्र कौर ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button