देश

जूनियर हाईस्कूल के बच्चों का इंतजार हुआ खत्म, अगले हफ्ते मिलेंगी किताबें

लखनऊ
अपर प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का इंतजार हुआ खत्म, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को गणित और विज्ञान की पुस्तकें अगले सप्ताह मिल जाएंगी। सरकार ने सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास गणित और विज्ञान के किट्स भेज दी हैं।

इससे करीब पांच माह से गणित एवं विज्ञान की पुस्तकों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को भारी राहत मिलेगी और वे सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीईआरटी की पुस्तकों के किट्स जिलों में भेज दिए है। स्कूलों को ढुलाई भाड़े का भुगतान कराकर तत्काल बीएसए कार्यालय से पुस्तकों के किट्स उठवाकर मंगवाना है। छात्र-छात्राओं तक निशुल्क पुस्तकें पहुंचने में अब और देरी न हो इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को कड़े निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button