बैठक मैं महेंद्र सिंह यादव ने बूथ जितने का दिया मंत्र
प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाखो मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया गया
दैनिक प्रदेश सत्ता जिला ब्यूरो अशोकनगर
यादवेन्द्र शर्मा(मोनू पंडित)
मुंगावली ।भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के दिन पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया और हर घर पर पार्टी का झंडा फहराने के बाद कार्यकर्ताओ की बैठक की गई जिसमें जिला प्रभारी पूर्व निगम अध्यक्ष महेंद्रसिंह यादव ने सेक्टर मीरकावाद सेक्टर एवं डिचरी, चाचूखेड़ा,डूठेर,मादाऊखेड़ी,मर्दनखेड़ी,किरौला,सहित अन्य शक्ति केंद्रों पहुचकर बूथ के समस्त कार्यकर्ता और अपने अपने बूथ पर लाभार्थियों से चर्चा कर उन्हें बताये की जो भी योजनाए चल रही है वह भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है वही अपना बूथ सबसे मज़बूत बनाये पंच परमेश्वर की बैठक आर एस गार्डन में आयोजित हुई जिसमें पांच पोलिंग के बूथ अध्यक्ष प्रभारी सहित सभी ग्यारह कार्यकर्ताओ सहित पचपन कार्यकर्तायो के साथ बैठक कर बूथ जीतने का मंत्र दिया गया और सभी को चुनाव में उतरने का आह्वान किया सभी बूथ पर 370 बोट बढ़ाने के पार्टी के निर्देश के पालन को करने का भी आह्वान किया कार्यक्रम को पूर्व मंत्री और मुंगावली विधायक ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने भी गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाखो मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया गया साथ मे पूर्वविधायक गजराम सिंह यादव नरेश ग्वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश यादव दीपक पालीवाल अर्जुनसिंह दांगी चंद्रभान सिंह सांसी बलवीरसिंह यादव मौजूद रहे
