मध्य प्रदेश

ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होंगे जगतगुरु शंकराचार्य शारदा पीठाधीश्वर

भोपाल
परम पूजनीय जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर ने 4 जून भोपाल जंबूरी मैदान में ब्राह्मणों को आशीर्वाद देने की अनुमति प्रदान की। उक्त जानकारी ब्राह्मण महाकुंभ हुंकार के लिए प्रदेश के समाजबंधुओं एवं संत, पीठाधीश्वर एवं समस्त ब्रह्माण्ड समाज को निमंत्रण देकर संगठित करने में जुटे गौरीशंकर शर्मा काका ने बताया कि समाज बंधु गांव-गांव एवं शहर शहर भ्रमण कर रहे हैं और सभी 4 जून को भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ हुंकार रैली में शामिल होंगे। श्री शर्मा ने आह्वान किया कि ब्राह्मण समाज हर गांव में यदि किसी कारणवश समाज प्रतिनिधि निमंत्रण पत्र नहीं भेज पाए हैं तो हर ब्राह्मण परिवार का कर्तव्य है कि वह और उनके आसपास के सभी बंधु भोपाल जम्बूरी मैदान में पहुंचे और संगठन की शक्ति का परिचय दें।

Related Articles

Back to top button