ख़बरें

मैरिज गार्डन संचालक ने छोड़ा सीवेज कलियासोत नदी में निरीक्षण के दौरान पता चला किया 10 हजार का जुर्माना

नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण को निरीक्षण के दौरान पता चली हकीकत।

सलैया रोड पर स्थित है मैरिज गार्डन।

भोपाल  जलाशयों में सीवेज मिलने की शिकायतें अक्सर एनजीटी, नगर निगम को मिलती रहती हैं] लेकिन कार्रवाई कभी-कभार ही हो पाती है। यही वजह है कि होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन सहित अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा अपने यहां से निकलने वाला सीवेज इनमें छोड़ा जा रहा है। नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने शनिवार को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मैरिज गार्डन द्वारा कलियासोत नदी में सीवेज छोड़ा जाना पता चला। इस पर नाराजगी जताते हुए संचालक पर 10 हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं ।साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान एवं प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ मौके पर जुर्माना आदि किया जा रहा है। इसी के तहत नगर निगम के जोन क्रमांक 18 में निगमायुक्त वार्ड 83 के सलैया रोड स्थित प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने भ्रमण किया तो उनको केसे मैरिज गार्डन के संचालक सुहैल खान द्वारा गार्डन का सीवेज कलियासोत नदी में बहाया जाना पता चला। इस पर प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मधुसूदन तिवारी ने 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है।

केयरटेकर लोगों से वसूल रहा था अधिक राशि

जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक नौ के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बलवीर मलिक को दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई कि अशोका गार्डन सब्जी मंडी स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र के केयर टेकर व कर्मचारियों द्वारा नागरिकों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल की जा रही है। जिसकी जांच करने पर शिकायत सही पाई गई और मलिक ने उक्त सुलभ शौचालय के केयर टेकर पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। साथ ही सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गनाइजेशन के अधिकारियों को अवगत कराकर केयर टेकर के कर्मचारियों को भी हटवाया गया।

Related Articles

Back to top button