देश

रेलवे यात्रीगण ध्यान दें, दो दिन 13 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

मुजफ्फरनगर

दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट का असर रेलवे विभाग और रोडवेज विभाग पर पड़ेगा। मुजफ्फरनगर के रास्ते दिल्ली-सहारनपुर के बीच चलने वाली 13 ट्रेनों को दो दिन के लिए रद किया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी यात्रियों की संख्या के हिसाब से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

देश के सबसे बड़े वैश्विक संगठन जी-20 के अध्यक्ष के रूप में 18 वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर की बैठक में जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा 40 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके चलते दिल्ली में आवागमण बंद करते हुए आवश्यक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसका असर मुजफ्फरनगर से प्रतिदिन दिल्ली जाने वाले लोगों पर भी पड़ेगा, जो प्रत्येक दिन बस और ट्रेन से दिल्ली केलिए सफर करते है। आगामी 9 व 10 सितंबर को रेलवे वाया मुजफ्फरनगर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद किया है, जिसमें तीन पैसेंजर ट्रेनें और 10 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव ने बताया कि 9-10 सितंबर को 13 ट्रेनें रद्द रहेगी। मुजफ्फरनगर रोडवेज के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि गाजियाबाद आरएम ने यात्रियों की संख्या के हिसाब से ही बस भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button