ख़बरें

लोकतंत्र की पहली ताकत है मतदान, इसका उपयोग अवश्य करें

मतदाता जागरूकता पर महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन में कार्यक्रम संपन्न

दैनिक प्रदेश सत्ता संभागीय ब्यूरो चीफ संजय सिंह

जबलपुर । लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर सहभागिता करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है । देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को इस उत्तरदायित्व की पूर्ति अनिवार्य रूप से करनी ही चाहिए। ये विचार गोलबाजार स्थित महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्वीप समन्वयक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने व्यक्त किए । इस अवसर पर शासकीय इंजनियरिंग महाविद्यालय कमल कुशवाहा ने प्रत्येक विद्यार्थी से अपने परिवार एवं समुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया । यूथ स्वीप समन्वयक प्रो.अरुण शुक्ला ने अपने उद्बोधन में मतदान के महत्व एवं उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह हजारी ने समस्त विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और सबसे बड़ी ताकत है। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता विषय पर सुमधुर संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई । महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार तनखीवाले एवं सचिव प्रमोद दिवाकर पाठक द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखने की सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशेष चंद्र गुप्ता एवं आभार मतदाता जागरूकता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ नीता ठाकुर ने व्यक्त किया । डॉ शुभम जैन एवं समस्त कैंपस एंबेसडर स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button