शराब पीने के लिए मांगे पांच सौ रुपए मना करने पर ईट से हमला
दैनिक प्रदेश सत्ता 
जबलपुर- रांझी थाना अंतर्गत दिनांक 7-7-2023 की शाम करन कोल उम्र 24 वर्ष निवासी अखाड़ा मोहल्ला,रिछाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह काम करके शोभापुर शराब दुकान के पास जा रहा था तभी शोभापुर कलारी के पास अनिल चक्रवर्ती एवं शुभम पटैल मिले दोनों उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो अनिल पटैल ने ईंट से हमलाकर उसके चेहरे में चोट पहुॅचा दी शुभम पटैल ने हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा दोनों गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अनिल चक्रवर्ती उम्र 27 वर्ष एवं शुभम पटैल उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।



