मध्य प्रदेश
सड़कों पर निराश्रित गोवंश की सूचना व्हाट्सएप नंबर पर दें : कलेक्टर
बांके को नोडल अधिकारी बनाया
सड़कों पर निराश्रित गोवंश की सूचना व्हाट्सएप नंबर पर दें : कलेक्टर
प्रदेश सत्ता
हरदा 5 सितंबर 2024, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने गोवंश को सड़कों पर निराश्रित ना छोड़े। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सड़कों पर निराश्रित गोवंश मिले, तो इसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से जिला प्रशासन को दें । इसके लिए पशु चिकित्सक डॉक्टर सत्य नारायण बांके को नोडल अधिकारी बनाया गया

है। उनका व्हाट्सएप नंबर 70890 13109 है । निराश्रित गोवंश की सूचना देने वाले जागरूक नागरिक सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश का फोटो और उसकी लोकेशन व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा सड़कों से गोवंश हटाने की त्वरित कार्यवाही की जाएगी।



