ख़बरें

स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक संपन्न

 

दैनिक प्रदेश सत्ता

जबलपुर । जिला पंचायत की स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई । इस बैठक में समिति की सभापति श्रीमती मोनू पुष्पराज बघेल , निशा दिलीप पटेल सदस्य , प्रदीप पटेल , रानू साहू एवं सुनीता दाहिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी एम एल मेहरा एवं ग्रामीण परियोजना अधिकारी मौजूद थे । बैठक में अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करने एवं नवीन प्रस्तावित आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृति प्राप्त किये जाने के साथ जिले में पोषण आहार की निरंतरता बनाये रखने , प्राप्त आवंटन को नियमानुसार व्यय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसलपुर में पोस्टमार्टम सुविधा प्रारंभ किये जाने के साथ ही नवीन एवं प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त किये जाने आदि विषयों पर चर्चा की गई । आगामी बैठक में इन विषयों के संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button