हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद
ईद की नवाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद
दैनिक प्रदेश सत्ता जिला ब्यूरो अशोकनगर
यादवेन्द्र शर्मा(मोनू पंडित)

मुंगावली ।मुस्लिम समाज के द्वारा ईद उल फितर की नमाज ईदगाह पर पढ़ी गई, सुबह 8:00 बजे मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर एकत्रित हुए और ईद की नमाज आलिम सगीर अहमद रिजवी साहब ने पढ़ाई, नवाज में अमनो शांति के लिए दुआ की गई कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारा कायम रहे, हमारा मुल्क हिंदुस्तान खूब तरक्की करें, हमारे देश में खुशहाली रहे, ईद की नवाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की, ईदगाह से जुलूस की शक्ल में गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड नया पुराना बाजार होते हुए जमा मस्जिद पर पहुंचे, यहां पर अंजुमन इस्लाम कमेटी एवं सदर इंसाफ अहमद कुरैशी द्वारा सभी का इस्तकबाल किया गया, सुरक्षा की दृष्टि से नगर निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर , उपनिरीक्षक योगेंद्र ,सिंह यादव,तहसीलदार दीपक यादव, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला, सिटी पटवारी जितेंद्र शर्मा एवं पुलिस बल मौजूद रहा ।