ख़बरें
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार
दैनिक प्रदेश सत्ता संवाददाता रघुनाथ राय
गोटेगांव नगर में मुस्लिम समाज के रमजान पाक के बाद रोजदारों और मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईदुल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह से भारी चहल-पहल रही। वहीं ईदगाह में ईद की नमाज शहर काजी द्वारा अदा कराई गई। एवं ईद की नमाज के बाद दुआ-ए-खैर की गई। इसके बाद मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी । ईद को लेकर छोटे छोटे बच्चों सहित सभी में खासा उत्साह का माहौल रहा। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं नगर में ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाया गया।इस अवसर पर गोटेगांव थाना प्रभारी सहदेव राम साहू पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे। एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया