मध्य प्रदेश

जुन्नारदेव बाजार में 17 दुकानें जलीं, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

 जुन्नारदेव

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव बाजार में शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई है. आग लगने की वजह से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही मौके पर विधायक सुनील उइके, एसडीएम नेहा सोनी, पुलिस प्रसाशन सहित नगर पालिका की कई टीम पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 17 दुकानें जलाकर राख हो गईं हैं. साथ ही लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया है. वहीं पीड़ितों ने राहत देने की मांग की है.

एमपी में तेजी से बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

एमपी में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक फल मंडी में भीषण आग लग गई थी। आग के तांडव ने कई फल दुकानों को जलाकर ख़ाक कर दिया है। जिसमें करीब 60 से 70 लाख रूपये के नुकसान का आंकलन किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button