देश

भारतीय सीमा में दाखिल हुए 2 Pakistani नागरिक काबू

तरनतारन
जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद नजदीक से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए 2 पाकिस्तानी नागरिकों को बी.एस.एफ. द्वारा काबू किया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों पाकिस्तानी नागरिक कौन से लक्ष्य को लेकर भारत में दाखिल हुए, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती बी.ओ.पी. महिंदरा के पिल्लर नंबर-120/20-21 के माध्यम से सोमवार की शाम सरहद पर कुछ हलचल होती दिखाई गई।

सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. 71 बटालियन के जवानों ने सतर्क होकर 2 पाकिस्तानी नागरिकों को काबू किया। इनकी पहचान शबीब खान पुत्र मोहम्मद निवासी पंचक जिला टोना टेक सिंह पाकिस्तान, मोहम्मद शाह पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी शाहदरा तहसील माशीश फैक्टरी जिला लौहार के तौर पर हुई। फिलहाल इन दोनों पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button