छत्तीसगढ़

सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर में 350 शिविरार्थी ने अध्यन किया

रायपुर

सुधर्म परिवार व्दारा संचालित स्व. जसराजजी एवं मातुश्री स्व. शप्रेमबाई गोलछा की स्मृति में अजय वैभव कुमार गोलछा (अजय पिलसिटी) व परिवार व्दारा आयोजित 10 दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण व संस्कार शिविर का समापन समारोह धमतरी श्रीसंघ के अघ्यक्ष दीपक चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं भाटापारा के सुप्रसिध्द समाजसेवी शांतिलाल ललवानी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस शिविर में लगभग 350 शिविरार्थी ने अध्यन किया एवं 18 लोगों ने अध्यापन कर शिविर को सफल बनाया। अजय गोलछा (अजय पिलसिटी) ने शिविर को सफल बनाने पर सभी शिक्षकों, शिविरार्थियों एवं श्रीसंघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार करते हुए धन्यवाद किया है।

Related Articles

Back to top button