मध्य प्रदेश

मजाना के जंगल में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, प्रकरण पंजीबद्ध किया

टीकमगढ
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के द्वारा जुआ, सट्टा व अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 20.10.23  को थाना प्रभारी थाना बल्देवगढ़ निरी.

मनोज सोनी के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर चौकी मजना व थाना बल्देवगढ़ स्टाफ  द्वारा  माजना के पास के जंगल, करधीया हार ग्राम  रोरई से 1. अजय पिता स्वर्गीय कैलाश प्रसाद गुप्ता उम्र 31 साल निवासी मजना 02. अनवर पिता इस्माइल शाह उम्र 23 साल निवासी मजना03. महिपाल सिंह पिता दुर्ग सिंह ठाकुर उम्र 50 साल निवासी रोरई 04.सुनील उर्फ गजेंद्र पिता कपूर चंद्र जैन उम्र 51 साल निवासी मजना 05.पंकज पिता जय राम नामदेव उम्र 28 साल निवासी मजना06. विनोद पिता रामकिशन अहिरवार उम्र 40 साल निवासी छिपोन 07.अंशुल पिता पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर 27 साल निवासी रोराई 08.अखिलेश पिता रज्जू लोधी उम्र 28 साल छिपोन 09.स्वतंत्रत पिता भाग चंद्र जैन उम्र 32 साल निवासी मजना, सभी थाना बल्देवगढ़ को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास से  जुआ खेलने में प्रयुक्त रूपये कुल32,100 रूपये तथा 52 तास पत्ते जप्त किये गये व 03मोटर साइकल सहित कुल मशरूका 1,82,100/ का जब्त किया गया तथा  सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मजना उनि राम सिया चौधरी,एचसी रमाशंकर कुशवाहा,अब्बास अली,मनोज, आर. नरेन्द्र जाट,रोहित, भागीरथ लोधी, सुनील अहिरवार,अशोक कुशवाहा, तेजेंदर पाराशर,सुनील अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button