मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री का स्वागत करने ‘है तैयार, भाजपा परिवार’ : शिवराज

भोपाल
 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश आगमन को लेकर समूचा प्रदेश उत्साहित है और भारतीय जनता पार्टी परिवार पूरी तरह तैयार है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि 'है तैयार, भाजपा परिवार।' दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को 'मेरा बूथ, सबसे मज़बूत' कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन और ऊर्जादायी उपस्थिति को लेकर संपूर्ण प्रदेश उत्साह और आनंद से भरा हुआ है। मोदी आगामी 27 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और शहडोल के प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button