देश

रेप के दोषी को 135 साल की सजा, नाबालिग चचेरी बहन को कर दिया था गर्भवती, नहाते समय की थी रिकॉर्डिंग

केरल
केरल की एक अदालत ने सोमवार को अपनी नाबालिग चचेरी बहन से दो साल पहले बार-बार दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के जुर्म में एक व्यक्ति को कुल 135 साल कैद की सजा सुनाई। सरकारी वकील रघु ने बताया कि हरिपद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश साजी कुमार ने 24 वर्षीय दुष्कर्म के दोषी को कुल 135 साल की सजा सुनाई। यह सजा POCSO के अधिनियम के तहत दी गई।

क्या है मामला
जब पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था तब वह 15 साल की थी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोषी पीड़िता के पिता के बड़े भाई का बेटा था और वह बच्ची को स्कूल लेकर जाता था और घर वापस उसकी नानी के पास लेकर आता था। बच्ची दोषी के काफी करीब थी इसलिए उसपर भरोसा करती थी। निकटता का फायदा उठाते हुए युवक ने नहाते समय बच्ची का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। फिर बार-बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई।

पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म भी दिया
वकील ने बताया कि पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। फिलहाल बच्ची को बाल कल्याण समिति की देखरेख में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button