छत्तीसगढ़

मोदी सात को आएंगे, तैयारी शुरू

रायपुर. राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को बड़ी सभा होने जा रही है। इस सभा में प्रदेशभर के भाजपा कार्यकतार्ओं और समर्थकों की करीब दो लाख भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है।भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी को लेकर बड़ी बैठक की और सभी को जिम्मेदारियां बांटी गई। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकृत शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।  

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 9.45 रायपुर पहुंचेंगे। यहां वह एक विकास कार्य के लिए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर सकते हैं। इसके बाद कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में महीने से जो प्रदेश में संपर्क अभियान के कार्यक्रम हुए हैं, उसमें सफलता के बाद प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा तो उत्साह बढ़ेगा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर के कलेक्टर-एसएसपी  समेत जिला प्रशासन के अधिकारी साइंस कालेज ग्राउंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ट्रैफिक सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।

 

Related Articles

Back to top button