साजाटोला उपस्वास्थ केंद्र में लटकता रहता है ताला, जानकारी लेने पर मिलती है धमकी
- प्रदेश सत्ता

मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जहां अपने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त तथा स्वावलंबी बनाना चाहते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके सपनों पर उनके ही कर्मचारी पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से गड़बड़ होती जा रही है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है अगर कोई इनकी सुध लेना भी चाहे तो उसको ही शिकार बनना पड़ता है।
ताजा मामला कोतमा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साजा टोला का है जहां के उप स्वास्थ्य केंद्र में अक्सर ताला लटका रहता है इसकी पड़ताल के लिए जब उप स्वास्थ्य केंद्र की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को फोन करके जानकारी लेना चाहा गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया उसके कुछ देर बाद उनके द्वारा फोन लगाया गया और जानकारी दी गई कि हम अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहते हैं।
लेकिन कुछ ही देर बाद एक दूसरे नंबर 7582885457 से पुनः काल आता है और धमकी भरे अंदाज में बोला जाता है कि तुमको क्या मतलब है वह खुले या बंद रहे तुम क्या चाहते हो इस तरह की अनर्गल बातों से धमकी भरे अंदाज में डराया जाता है शायद मध्य प्रदेश में अब चौथे स्तंभ पर इस तरह की उंगली उठाना लोगों के लिए खेल हो चुका है अगर गलत बातों पर चौथा स्तंभ अपनी भूमिका नहीं निभायेगा तो चौथे स्तम्भ की भूमिका का निर्वहन कौन करेगा। आखिर कब तक ऐसे लोगों पर प्रशासन अपनी खामोशी बरकरार रखेगा आखिर क्यों नहीं होती ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्यवाही।
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की दिखी दादागिरी
उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी देना कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने जानकारी लेने वाले की बात को दबाने के लिए तुरंत अन्य व्यक्ति से धमकी भरे अंदाज में फोन करवा दिया तो क्या स्वस्थ विभाग में अब दादागिरी का भी खेल चालू हो चुका है
खण्ड चिकित्सा अधिकारी नहीं उठाते फोन
पूरे प्रकरण की जानकारी जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी को देने के लिए कॉल किया गया तो कई बार प्रयास के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।



