मनोरंजन

अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा अभिनीत, प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति

नई दिल्ली

भारत का लीडिंग ब्रॉडकास्टर जी टीवी पिछले 30 वर्षों से अपने दर्शकों के मनोरंजन की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। इस चैनल ने उन्हें ऐसी कहानियां दिखाईं जिनसे वे अच्छी तरह जुड़ गए और ऐसे किरदारों से मिलाया, जो पूरे भारत के फेवरेट डिनर टेबल साथी बन गए। जी टीवी अब एक और ताजातरीन रोमांटिक ड्रामा लेकर आ रहा है, जो शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक नजरिया पेश करके प्यार में समाई उपचार की ताकत को दशार्ता है।

स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बना, और शिव के रोल में अर्जुन बिजलानी और शक्ति के रोल में निक्की शर्मा अभिनीत प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति अपनी असरदार कहानी से सबके दिलों में बस जाने के लिए आ रहा है। भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा यह शो यह पता लगाता है कि क्या शक्ति अपने प्यार की ताकत से टूटे हुए शिव का मजबूत सहारा बनेगी? इस शो के प्रोमो पहले ही जमकर चर्चा बटोर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button