EV यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: सैमसंग की नई बैटरी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज, मिनटों में होगा चार्ज

नई दिल्ली
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में नई क्रांति आ सकती है। ग्राहकों की सबसे बड़ी उलझन सुझल सकती है। जिस रेंज और चार्जिंग स्पीड को लेकर लोग सबसे ज्यादा फिक्र करते हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने से बचते हैं, उसका हल निकालने पर काम शुरू हो गया है। साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ( Samsung ) सिलिकॉन-कार्बन (Si-C) एनोड बैटरी को बनाने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की बैटरी बनाने वाली कंपनी सैमसंग SDI ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी पैक टेक्नोलॉजी को मिलकर विकसित करने के लिए KG Mobility के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है। केजी मोबिलिटी, साउथ कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।
किस तकनीक का इस्तेमाल करती है नई बैटरी?
सैममोबाइल की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, इस सिलिकॉन-कार्बन (Si-C) एनोड बैटरी में सैमसंग SDI के 46-सीरीज की सिलिंड्रिकल सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। दावा है कि जब यह बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगने लगेगी तो उनकी रेंज और चार्जिंग स्पीड में जबरदस्त सुधार होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तकनीक को स्मार्टफोन्स में भी लाया जाएगा। ऐसा होता है तो हम लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च होता हुआ देखेंगे।
बैटरी फूलने की समस्या होगी कम, बढ़ेगी लाइफ
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग SDI ने KG Mobility के साथ एक एक एमओयू साइन किया है। अब दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए इस बैटरी पैक टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी। बताया जा रहा है कि सैमसंग SDI की नई बैटरी में हाई-निकेल NCA कैथोड और खास सिलिकॉन कार्बन नैनोकम्पोजिट एनोड का इस्तेमाल किया गया है। दावा है कि नई तकनीक से बैटरियों के फूलने की शिकायत में कमी आएगी और उनकी लाइफ बढ़ेगी।
डिजाइन ऐसा, जिससे मिलेगी फास्ट चार्जिंग
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने बैटरी के डिजाइन पर खास ध्यान दिया है। उसने बैटरी को इस तरह तैयार किया है कि वह अंदरूनी तौर पर कम रेजिस्ट होती है, जिससे बैटरी में करंट का फ्लो अच्छा बना रहता है। इससे बैटरी में पावर आउटपुट बढ़ता है और वह तेजी से चार्ज भी हो पाती है। बताया जाता है कि बैटरी में गर्मी को कंट्रोल करने की प्रक्रिया को भी सुधारा गया है। यह पहले डेवलप की गई बैटरियों से ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित है।
किन कारों में लगेगी ये बैटरी
अभी तक आई जानकारी के अनुसार, नए बैटरी पैक KG Mobility की नेक्स्ट जेन इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में ये बैटरी अन्य कार कंपनियों को भी पावर देगी। वहीं, यह उम्मीद भी है कि भविष्य में सैमसंग की यह तकनीक उसकी गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन्स में भी आएगी।



