देश

भारतीय रेलवे की डिजिटल पहल: ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों को मिलेगा खास डिस्काउंट

जम्मू 
रतीय रेलवे ने नए साल 2026 की शुरुआत से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। रेलवे ने “रेल वन” मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। यह योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह छूट रेल वन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर मिलेगी, हालांकि आर-वॉलेट के माध्यम से किए गए भुगतान इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि रेल वन ऐप को 1 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया था। यह ऐप यात्रियों को अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, यात्रा के दौरान भोजन ऑर्डर, ट्रेन की लाइव स्थिति, शिकायत निवारण सहित कई सुविधाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।
 
रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए हालिया सुधारों के तहत इस छूट योजना को लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करना और यात्रियों को डिजिटल माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जम्मू मंडल, उचित सिंघल ने कहा कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सरल, सुरक्षित और आधुनिक डिजिटल अनुभव देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रेल वन ऐप डिजिटल इंडिया पहल को मजबूती प्रदान करता है और यात्रियों को आर्थिक लाभ भी देता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से रेल वन ऐप डाउनलोड कर इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button