खेल

दिसंबर 2023 तक बेहद बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल, वर्ल्ड कप समेत खेलने हैं ये 3 बड़े टूर्नामेंट

 नई दिल्ली

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल दिसंबर 2023 तक काफी बिजी रहने वाला है। इस दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के अलावा 3 बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टीम इंडिया ने इस दौरे का आगाज दो टेस्ट मैच की सीरीज के साथ किया। पहले मैच में मेजबानों को पारी और 141 रनों के अंतर से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेलेगी। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज और 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम इसके बाद आयरलैंड का दौरा करेगी।
 
भारत को इस साल वर्ल्ड कप समेत एशिया कप और एशियन गेम्स जैसे बड़े इवेंट में भी हिस्सा लेना है। खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और इन बड़े इवेंट्स को देखते हुए टीम द्वीपक्षीय सीरीज में खिलाड़ियों को आराम देने की कोशिश भी करेगी। आइए जानते हैं इस साल का टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहने वाला है-
 
भारत का वेस्टइंडीज दौरा-

दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से

पहला वनडे- 27 जुलाई
दूसरे वनडे- 29 जुलाई
तीसरा वनडे- 1 अगस्त

 

पहला टी20- 3 अगस्त
दूसरा टी20- 6 अगस्त
तीसरा टी20- 8 अगस्त
चौथा टी20- 12 अगस्त
पांचवा टी20- 13 अगस्त

भारत का आयरलैंड दौरा-

पहला टी20- 18 अगस्त
दूसरा टी20- 20 अगस्त
तीसरा टी20- 23 अगस्त
 
एशियन्स गेम्स- 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक

वर्ल्ड कप 2023 (अक्टूबर-नवंबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु
 
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी)

पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर को डरबन में
दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर को जोहानिबर्ग में

पहला वनडे मैच – 17 दिसंबर को जोहिनिसबर्ग में
दूसरा वनडे मैच – 19 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा वनडे मैच -21 दिसंबर को पार्ल में

पहला टेस्ट मैच – 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में
दूसरा टेस्ट मैच – 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में

Related Articles

Back to top button