खेल

राधाकिशन दमानी ने लगाया बड़ा दांव, 750 करोड़ रुपये में खरीदी रिटेल चेन

नई दिल्ली
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने एक और बड़ा दांव लगाया है। डीमार्ट (D-Mart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने बेंगलुरु की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर रिटेल चेन हेल्थ एंड ग्लो (Health and Glow) को खरीदा है। दमानी ने हेल्थ एंड ग्लो को राजन रहेजा एंड हेमेंद्र कोठारी के फैमिली ऑफिसेज से खरीदा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, यह डील 700-750 करोड़ रुपये में हुई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

166,949 करोड़ है राधाकिशन दमानी का नेटवर्थ
जून 2023 तिमाही तक के कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, राधाकिशन दमानी की 14 स्टॉक्स में होल्डिंग है और उनकी नेटवर्थ 166,949.6 करोड़ रुपये है। दमानी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी VST इंडस्ट्रीज में है। दमानी, वीएसटी इंडस्ट्रीज में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। वहीं, इंडिया सीमेंट्स में दमानी की 21 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इंडिया सीमेंट्स में राधाकिशन दमानी सबसे बड़े पब्लिक (नॉन-प्रमोटर ग्रुप) इनवेस्टर हैं। इसके अलावा, दमानी की टाटा ग्रुप की चेन ट्रेंट (Trent) में भी हिस्सेदारी है।

 

Related Articles

Back to top button