मध्य प्रदेश

आँगन बाडीकार्यकर्ता एंव सहायिकाओ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

कलेक्टर को उच्चन्यालय के परिपालन 4,11,22 के आदेश लागू करने की की अपील

डिंडोरी
ब्लॉक से  आये ऑगन  बाडी  कार्य कर्ता एव सहायिकओ ने उत्कृष्ट मैदान मे लगातार तीन दिनो से अपनी मांगो के लेकर धरने पर बैठे  हुए।जिन्होने अपनी मांगो को लेकर  दिनॉक 26,7,23 को रैली निकालकर कलेक्टरेड पहुच कर  माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी मांगो को लेकर एस डी एम को ज्ञापन सौपा।जिसमे उन्होने मिनी आँगनबाडी कार्य कर्तओ को मेंनआँगनबाड़ी कार्य कर्तओ के रुप मे लिए जाने की बात रखी जो दस वर्षो से कार्यरत है या योग्यता के अधार पर उन्हे में आँगन बाडी मे लिया जाए।ऑगन  बाडी  कार्यकर्ता एव सहायिकओ को सरकारी कर्मचारियो का दर्जा दिया जाए। मानदेय की जगह वेतन दिया जाए।मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन। वही कलेक्टर महोदय को भी एक ज्ञापन दिया गया । जहा उन्होने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से आदेशित  आदेश दिनाक 4,11,22 के अनुसार पालन कर नियम लागू करने  की अपील की है।

Related Articles

Back to top button