मनोरंजन

‘वेलकम 3’ में हुआ बॉबी देओल का वेलकम, कॉस्टिंग को लेकर जारी है फेरबदल

मुंबई

पहले खबरें आई थी कि इस फिल्म में डान बंधु उदय शेट्टी और मजनू भाई की भूमिकाओं में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी होंगे। फिर पता चला कि अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में होंगे। अब बॉबी देओल की फिल्म में एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है। कास्टिंग किसी भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।

हालांकि, सीक्वल या फ्रेंचाइजी फिल्मों में निमार्ताओं की कोशिश कहानी के अनुसार मूल फिल्म के मुख्य कलाकारों को आगे भी साथ लेकर चलने की होती है। हालांकि, वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर निमार्ता फिरोज नाडियाडवाला की सोच काफी अलग ही लग रही है। पहले खबरें आई थी कि इस फिल्म में डान बंधु उदय शेट्टी और मजनू भाई की भूमिकाओं में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी होंगे। फिर पता चला कि अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में होंगे। अब इस फिल्म से अभिनेता बॉबी देओल के भी जुड़ने की खबरें हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, निमार्ताओं की योजना वेलकम 3 की कास्ट में यथासंभव बड़े और लोकप्रिय सितारों को रखने की है। इस योजना के अंतर्गत फिल्म में बॉबी को शामिल किया गया है।

उनकी भूमिका फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक होगी। फिल्म में राजीव की भूमिका में अक्षय कुमार की वापसी होगी, जबकि इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म वेलकम बैक में जान अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है। अक्षय, संजय, अरशद, बाबी और सुनील के अलावा फिल्म में तीन लोकप्रिय अभिनेत्रियों को भी जोड़ने की योजना है। हालांकि, अभी तक उनके नामों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभिनेत्रियों की कास्टिंग पर काम चल रहा है।

Related Articles

Back to top button