देश

भारतीय सीमा में 3 मिनट तक घूमता रहा पाक Drone, BSF जवानों ने की फायरिंग

तरनतारन
पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दस्तक देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी ताजा मिसाल गत रात उस समय देखने को मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले अधीत आते सरहद को पार करते हुए भारतीय सीमा में दस्तक दे दी। इस दौरान बी.एस.एफ. द्वारा 1 दर्जन के करीब राउंड फायरिंग की गई।

सूत्रों अनुसार जिले अीन आते भारत-पाक सरहद के सैक्टर खेमकरण में बी.ओ.पी. मीया वाला उताड़ के पिल्लर नंबर 158,03 के जरिए गत रात 12.57 पर पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होने संबंधित आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 101 बटालीयन हरकत में आ गई और करीब 1 दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई। इस दौरान 3 मिनट बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौट गया। इस संबंधित जानकारी देते हुए एस.पी.इन्वैस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने बताया कि थाना खेमकरण की पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध इलाकों को सील करते हुए सरहद नजदीक के सारे इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

 

Related Articles

Back to top button