छत्तीसगढ़

सीट नहीं बदल पायेंगे विधायक,वेणुगोपाल का दो टूक

रायपुर

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी शुरू हो गई है। नियमानुसार पहले ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना है। मतलब नीचे से ऊपर तक कवायद चलेगी। इस बीच सत्तापक्ष के कुछ विधायक अपनी सीट बदलने के जुगाड़ में लगे हुए थे कि महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रायपुर की बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सीट बदलने का किसी को अधिकार नहीं, एकमात्र जीत की योग्यता ही प्रत्याशी चयन का आधार होगी।

बैठक में शामिल हुए प्रदेश के सभी दिग्गज नेता और मंत्री आपस में लेकर इसको चर्चा करते रहे।  लेकिन कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में दूसरी सीटों पर दावेदारी कर रहे कई प्रत्याशी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के नए नियम में फंस गए हैं। शनिवार को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के साथ 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त आब्जर्वरों की बैठक में उक्त नियम सबको बता दिया गया है।

Related Articles

Back to top button