बिज़नेस

सरकार का तोहफा : अब प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी के बदले मिलेंगे ज्यादा पैसे

नईदिल्ली

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों को छुट्टी के बदले मिलने वाले पैसे को बढ़ा दिया है. अब कर्मचारियों को 25 लाख तक मिलने वाली लीव एनकैशमेंट पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले ये लिमिट 3 लाख थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इससे प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की मौज हो गई है.

इस फैसले को बजट 2023 के प्रस्ताव अनुरूप लागू किया गया है. जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गया है. बता दें, हर कंपनी अपने कर्मचारियों को तीन तरह की छुट्टियां देती हैं. इसमें मेडिकल, कैजुअल और पेड या अर्न्ड लीव शामिल हैं. कंपनी की पेड लीव को कर्मचारी जॉब छोड़ते समय इनकैश करा सकते हैं.

क्या होती हैं पेड लीव?

पेड लीव और अर्न्ड लीव वो होती है जो कर्मचारियों को उनकी छुट्टी के बदले पैसे मिलते हैं. कर्मचारी इसे कैश करा सकते हैं. ऐसी छुट्टिओं को कर्मचारियों नौकरी छोड़ने पर या रिटायर होने पर कैश करा सकते हैं. हालांकि, हर कंपनी का अपना कैश लीव को लेकर रूल होता है. यानी वो कितनी छुट्टियां कैश करेंगे ये कंपनी पर ही निर्भर करता है.

कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा फायदा

छुट्टियों के बदले पैसे लेने की लिमिट को 3 लाख से 25 लाख तक बढ़ा दिया है. इससे प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी के बदले अब ज्यादा पैसे मिलेंगे. नए रूल के मुताबिक, कर्मचारी अपनी छुट्टिओं को कैश करा सकता है. पहले 3 लाख तक की छुट्टिओं को कैश कराने पर कर्मचारियों को टैक्स नहीं देना पड़ता है. जिसे अब बढाकर 25 लाख कर दिया गया है. 25 लाख तक की कोई छुट्टिओं के बदले पैसे लेता है तो उसे इसके लिए टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी

Related Articles

Back to top button