छत्तीसगढ़

तीन ट्रकों में हुई जबरदस्त भिडंत, जिंदा जला चालक

महासमुंद

एनएच-53 के सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत देवरी के समीप बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में तीन ट्रकों में जबदस्त भिडंत हो गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई और इस हादसे में एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया। जबकि तीनों ट्रक बूरी तरह से जल गया है। इस हादसे में एक ट्रक की चालक गंभीर रुप से जल गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए महासमुंद के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सांकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग रात डेढ़ बजे की है जब चैनडीपा और देवरी के बीच तीन वाहनों की एक साथ टक्कर हो गई। तीनों में से किसी एक वाहन में केमिकल भरा था जिससे इन वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस आगजनी में एक ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं दूसरे ट्रक का चालक बूरी तरह से झुलस गया। जैसे  – तैसे घटना की सूचना पुलिस को हुई और उन्होंने आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को फोन किया लेकिन बसना विकास खंड मुख्यालय में दमकल नहीं होने के कारण आग बुझाने में सफलता नहीं मिली। जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। तीनों वाहन किसके है और कहां से कहां जा रहे थे इसकी जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं है। मृतक और घायल का नाम फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button