छत्तीसगढ़

बेरला में गुड़ व्यापारी के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, पुलिस बल तैनात

बेमेतरा.

बेमेतरा जिले में आईटी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह दबिश दी। नगर पंचायत बेरला में गुड़ व्यापारी हर्षद सुराना के घर पर आईटी विभाग की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय टीम पहुंची थी, उस समय हर्षद सुराना अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। उनके वापस आने के बाद टीम ने जांच शुरू की है। घर के बाहर पुलिस बल तैनात है।

जानकारी अनुसार पूरे प्रदेश में आयकर विभाग (आईटी) ने गुरुवार को अनाज कारोबारी, ब्रोकरेज और कोल्ड स्टोरेज संचालकों के लगभग 50 ठिकानों पर दबिश दी थी। इसी में बेरला का व्यापारी भी शामिल है। लेनदेन के दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप और स्टॉक व टर्नओवर की जांच की जा रही है। बैंक खातों व प्रापर्टी के साथ निवेश की भी जांच की जा रही है। काफी समय से आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर इन कारोबारी प्रतिष्ठानों पर थी। कारोबारियों द्वारा भी टैक्स चोरी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

Related Articles

Back to top button