मध्य प्रदेश

किरण टोला में डमफरिया हुई अनियंत्रित

राजेन्द्रग्राम
ईटा लेने बुढार जा रही डमफरिया की ब्रेक फैल होने से किरर टोल प्लाजा अमरकंटक रोड में पेड से डकराई बाल बाल बचा चालक मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि चालक दिलीप सिंह निवासी करौदीं बताया गया एवं गाडी मालिक सोनू अंसारी ग्राम करौंदी का बताया गया गाडी नंबर MP 18 MA 1607 जो राजेन्द्रग्राम से ईटा लेने के लिए दोपर लगभग 4 बजे के आस पास निकला रहा जो किरर टोल प्लाजा के नीचे ढाल में समय लगभग 4:30 में ब्रेक फैल होने से अनियंत्रित होकर पेड से टकराकर वाहन बहक गया जिसमें चालक दिलीप सिंह को चोट एक पैर एवं एक हाथ में आया है । जिससे उसकी तबियत गंभीर रूप से घायल बनी हुई है। गाडी मालिक द्गारा चालक को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है। वहीं वाहन के सिमने की सीसा टूट गया व गेट बेंड हो गये।

Related Articles

Back to top button