मनोरंजन

अंधविश्वास के फेर में फंस चुके हैं इमरान हाशमी

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर सीरीज के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस दौरान इमरान हाशमी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कभी वो नंबर 8 और 13 को लेकर अंधविश्वास थे। इमरान हाशमी के साथ 'शोटाइम' में एक्ट्रेस श्रिया सरन भी शामिल हैं। दोनों ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया। जहां एक्ट्रेस ने फिल्म आवारापन की शूटिंग के दिनों का किस्सा शेयर किया। श्रिया सरन ने बताया कि आवारापन की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को नंबर 8 और 13 को लेकर खास हिदायत देते थे।

इमरान हाशमी ने इस पर खुलासा किया कि कभी वो नंबर 8 और 13 को लेकर अंधविश्वास थे। इन दोनों नंबरों को लेकर उनका रवैया ओसीडी जैसा हो गया था, क्योंकि वो हर हाल में इनसे बचने की कोशिश करते थे। एक्टर ने कहा कि जब कभी भी शूटिंग के लिए बाहर जाना होता था, तो अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पहले ही बात देते थे कि उनके लिए होटल में ऐसे कमरे न बुक किए जाए, जिनके नंबर 8 या 13 हो, या फिर उनका कॉम्बिनेशन इससे मेल खाता हो। इमरान हाशमी ने आगे बताया कि नंबर 8 और 13 को लेकर उनका अंधविश्वास समय के साथ- साथ खत्म हो गया,जब एक्टर ने नोटिस किया कि उनके जिंदगी में कई अच्छी घटनाएं इन दो खास तारीखों पर हुई हैं। इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का डायरेक्शन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल शाखा धर्माटिक ने किया है। सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button