राजनीतिक

जीत का सेहरा पहनने वाली ‘आप’ को इस हलके में मिले सबसे कम वोट

जालंधर
 लोकसभा हलका जालंधर के अधीन आते जिले के 9 विधान सभा हलकों में आम आदमी पार्टी को सैंट्रल हलके में सबसे कम वोट मिले। इतना ही नहीं इस हलके में अन्य सभी 8 हलकों के मुकाबले वोटिंग भी सबसे कम हुई थी, जबकि 2022 में मात्र 247 वोटों के अंतर से कांग्रेस के राजिंदर बेरी को पराजित कर इस हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए रमन अरोड़ा ने सुशील रिंकू के चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा मीटिंगें व रैलियां की थीं और पूरे चुनाव प्रचार में पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे थे। इसके बावजूद भी भाजपा 25259 वोट लेकर पहले स्थान पर आ गई, जबकि 24368 वोट लेकर तीसरे स्थान पर आए राजिंद्र बेरी से सिर्फ 348 वोट ज्यादा लेकर आप के रमन अरोड़ा 24716 वोट लेकर दूसरे स्थान पर आए हैं। 

Related Articles

Back to top button