छत्तीसगढ़

चोरी का आरोपी व चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी व्यवसायी गिरफ्तार

जगदलपुर

थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत कुदालगांव में नल-जल योजना के सामग्री की चोरी के मामले में चोरी के आरोपी संतोष ठाकुर निवासी कुदालगांव को गिरफ्तार कर आरोपी के निशानदेही पर उक्त सामग्री को सुमित कबाड़ी से बरामद कर कबाड़ी व्यवसायी सुमित जायसवाल को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत दोनों आरोपी को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रवि कुमार कश्यप निवासी ग्राम आसना डोंगरीगुडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुदालगांव स्कुलपारा में नल-जल योजना के काम हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जीआई. नल 166 नग निप्प्ल, 200 नग साकेट, एल्बो 130 नग एवं 56 नग लोहे के राड को अज्ञात ने चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान माल मुल्जिम के दौरान चोरी के आरोपी संतोष ठाकुर निवासी कुदालगांव को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि नलजल योजना कार्य हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जीआई नल 166 नग निप्प्ल, 200 नग साकेट, एल्बो 130 नग एवं 56 नग लोहे के राड मौका पाकर चोरी ले जाकर सुमित कबाड़ी में उक्त सामानो को बिक्री करना बताया आरोपी सुमित जायसवाल कबाड़ी से सामान बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button