राजनीतिक

कमल नाथ के गढ़ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर आचार्य प्रमोद ने कसा तंंज

भोपाल
 छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तंज करते हुए कमल नाथ और कांग्रेस घेरा है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा क‍ि मुसलमानों के ऊपर 'बुलडोजर' चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत करके 'संविधान' की धज्जियां उड़ाने वाले 'भाजपा' के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता, आज रो रही होगी गांधी की 'आत्मा' और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक खामोश हैं।

Related Articles

Back to top button