मनोरंजन

एक्ट्रेस हेजल कीच ने कैंसर सर्वाइवर्स को डोनेट किये आधे बाल

मुंबई

'बॉडीगार्ड' एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच अगस्त, 2023 में दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम ऑरा रखा था। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फैन्स को दी थी। दो बच्चों की खूबसूरत मां हेजल ने डिलीवरी के बाद हेयल लॉस के बारे में बताया है। और कहा कि उन्होंने कैंसर सर्वाइवर बच्चों के विग के लिए अपने बाल डोनोट कर दिए हैं।

13 अक्टूबर, 2023 को युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए हेयर लुक की झलकियां शेयर कीं। उन्होंने खुलासा किया कि ज्यादा बाल झड़ने की वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे। इसके साथ, एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा और बताया, 'मैंने हमेशा देखा है कि नई मांएं अपने बाल छोटे कर लेती हैं और मुझे कभी समझ नहीं आया कि क्यों। मुझे डिलीवरी के बाद, बालों के झड़ने के बारे में पता चला, जब आप नन्हें मेहमान के साथ एडजस्ट कर रहे होते हो, तो ऐसी चीजें होती हैं।'

कैंसर सर्वाइवर्स को हेजल ने डोनेट किए हेयर
हेजल ने आगे बताया, 'जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए तो मैंने फैसला लिया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग बनाने के लिए, अपने बाल दान करना चाहूंगी। मेरे पति ने बताया था कि कैंसर बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था।'

Related Articles

Back to top button