छत्तीसगढ़

बिलासपुर के बाद कोरबा का शराबी शिक्षक: नशे में टीचर किसी के घर में सो गया, बच्चे करते रहे इंतजार, फिर हुई तलाश

बिलासपुर.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी अपने चरम पर पहुंच गई है। बिलासपुर जिले के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा में शिक्षक के शराब पीकर सोने का मामला सामने आया है। यह मामला पोड़ी-उपरोड विकासखंड के ग्राम सरभोंका का है। यहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेश बजारे शराब के नशे में पहुंचा और रास्ते में किसी के घर में ही सो गया।

शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। शिक्षक की इस हरकत पर ग्रामीण महिलाओं ने शिक्षक को जमकर फटकार लगाई। मामले में डीईओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लोगों ने शिक्षक को हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button