मनोरंजन

ऐश्वर्या ने खुद अपने बेहोश होने का कारण नहीं बताया

मुंबई

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। दरअसल, होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग चल रही थी। बिग बॉस 17 की फेमस जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट स्टेज पर डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान एक्ट्रेस को चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गईं। ऐश्वर्या के यूं अचानक गिर जाने की वजह से शूटिंग लोकेशन पर भगदड़ मच गई। वहीं जब ये खबर बाहर आई तब उनके फैंस घबरा गए। ऐसे में ऐश्वर्या ने अब अपने फैंस के लिए अपडेट जारी किया है।

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, सभी को नमस्कार, सबसे पहले परफॉर्मेंस के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके बाद मेरे लिए चिंता करने और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं अब ठीक हूं। आपका समर्थन और प्यार मुझे आगे बढ़ाता है। आशा है कि आपको मेरा परफॉर्मेंस पसंद आएगा। इसे मिस नहीं कीजिएगा। ऐश्वर्या ने खुद अपने बेहोश होने का कारण तो नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो डांस प्रैक्टिस के दौरान ऐश्वर्या का ब्लड प्रेशर लो हो गया था इसलिए वह अचानक मंच पर बेहोश हो गई थीं। होली स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे। रंगों से सजने वाली इस खूबसूरत शाम को टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट होस्ट करते नजर आएंगे। अभी इस एपिसोड का शूट चल रहा है। ये शूट पांच दिनों तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button