छत्तीसगढ़

20 को अमित शाह व 26 को आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे

रायपुर

इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और इसकी तैयारी में अभी से भाजपा और कांग्रेस पार्टी लग गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां 20 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 अगस्त को राजनांदगांव आ रहे है। राहुल गांधी और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल सितंबर में छत्तीसगढ़ आएंगे।

अमित शाह 20 अगस्त को जनजातीय मंत्रालय की ओर से साइंस कालेज मैदान में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे है। इसी दौरान शाह भाजपा के आला नेताओं के साथ चुनावी तैयारी पर चर्चा करेंगे। वहीं दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खरगे 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरै पर आ रहे है जहां वे राजनांदगांव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकतार्ओं से रुबरू होंगे। खरगे का 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होगा।

Related Articles

Back to top button