मध्य प्रदेश

कोलार व्यापारी महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की हुई घोषणा

कोलार.
आज कोलार व्यापारी महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा एक विशेष समारोह में कोलार रोड स्तिथ संस्कार गार्डन में आयोजित की गई नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली जी एवम विशेष अतिथि बीसीसीआई प्रवक्ता श्री अजय देवनानी जी द्वारा कर नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत किया गया

कोलार व्यापारी महासंघ संरक्षक रविन्द्र यति,नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील सिंह ने इस अवसर पर तेजकुलपाल सिंह पाली एवम अजय देवनानी जी का स्वागत कर श्री अयोध्या धाम की प्रतिकृति रूपी स्मृति चिन्ह भेंट किया दीप प्रज्वल्लन कर नव नियुक्त पदाधिकारी को अपने संबोधन मे श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी एवम अजय देवनानी ने कोलार व्यापारी व्यापारी महासंघ को बीसीसीआई के पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया

साथ ही व्यापार/व्यवसाय एवम ग्राहक सुविधाओं हेतू हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया गया,उन्होंने कहा कि कोलार अपार व्यापारिक संभावनाओं का उप नगर है, सिक्स लेन के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र विकास की और अग्रसर है इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ के साथ कोलार को स्वच्छता मे न.1 बनाने हेतू भी संकल्प लिया गया,आयोजित कार्यक्रम के संवाद सेशन मे कोलार के व्यापारियो की समस्याओं के समाधान हेतू भी बीसीसीआई सदस्यों ने मार्गदर्शन प्रदान किया

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवम कोलार व्यापारी महासंघ संरक्षक श्री रविन्द्र यति जी,अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी,पूर्व अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा जी,भाजपा जिला मंत्री श्री प्रवीण प्रेमचंदानी जी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे,कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था रही एवम मंच संचालन श्री हरीश यादव जी ने किया

Related Articles

Back to top button