छत्तीसगढ़

आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि कौन है चुनाव जीतने लायक

रायपुर

कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की लंबी सूची पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि उनके क्षेत्र में चुनाव जीतने लायक कौन है। अगर योग्य को टिकट मिलता है, तो दूसरे दावेदार संतुष्ट हो जाते हैं। अगर कमतर को टिकट मिलता है, तो नाराजगी दिखती है। जब अयोग्य व्यक्ति का चयन होता है, तो जनता उसे नकार देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लाक स्तर पर आवेदन मिलने से यह पता चल रहा है कि कौन चुनाव लडऩे के इच्छुक है।

दूसरे राज्यों से आए भाजपा विधायकों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के वक्त ड्यूटी लगती है, यहां से भी विधायक असम, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और झारखंड गए थे। वैसे ही वे भी आए हैं। दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की भी छत्तीसगढ़ में ड्यूटी लगेगी।

Related Articles

Back to top button