देश

स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग होगा अयोध्या तटबंध, यूपीनेडा ने शुरू की तैयारी

अयोध्या

रामनगरी के कुछ प्रमुख हिस्सों सहित अयोध्या को गुप्तारघाट से जोड़ने वाला तटबंध अब स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग होगा। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में सात करोड़ रुपये की लागत से रामनगरी के प्रमुख हिस्सों को स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग किये जाने की तैयारी शुरू हो गई है।स्मार्ट सोलर लाइट लगाने के लिए बंधे पर जगह-जगह पक्का फाउंडेशन भी तैयार किया जा रहा है। इसी फाउंडेशन पर नयाघाट की तरफ से स्मार्ट सोलर लाइट लगाई जाने का काम भी प्रारंभ हो गया है।

चंद दिनों बाद गुप्तारघाट से अयोध्या लगभग नौ किलोमीटर लंबा तटबंध दूधिया रोशनी से जगमगाता दिखाई देगा। यूपीनेडा को अब तक 134 स्मार्ट सोलर लाइट की आपूर्ति मिल चुकी है। जिसमें से 19 स्मार्ट सोलर लाइट गुप्तारघाट, 15 रामकथा पार्क, 16 सरयू पुल नयाघाट व लता चौक और 84 गुप्तारघाट स्थित महाराणा प्रताप पार्क के पास से बंधा होते हुए लक्ष्मण घाट तक टुकड़ों में लगाई जा रही है। इनमें से कुछ स्मार्ट सोलर लाइट लग भी गई हैं। 

Related Articles

Back to top button