छत्तीसगढ़

बघेल कुरुदडीह, अकबर मौदहापारा, बाबा बाबूपारा, महंत सरागांव व भगत सीतापुर में डालेंगे वोट

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 2018 में चुनी गई सरकार के मंत्रीगण आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने और कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे।

तेरह सदस्यीय मंत्रियों में सीएम भूपेश बघेल आज पाटन के कुरुदडीह मतदान केंद्र में अपने ही लिए वोट डालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ति जिले के बिसाहू दास महंत स्कूल सारागांव, टीएस सिंह देव बाबूपारा अंबिकापुर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम फव्वारा दुर्ग ग्रामीण, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे महुआ भाटा साजा, मो अकबर राजधानी के मौदहापारा से मतदाता हैं लेकिन कवर्धा से निर्वाचित होकर मंत्री बने हैं। शिव कुमार डहरिया नेताजी चौक आरंग, अमरजीत भगत रेस्ट हॉउस पारा सीतापुर, अनिला भेडिय़ा संजय पारा डौंडीलोहारा, उमेश पटेल नंदेली खरसिया, गुरु रूद्र कुमार लोधी पारा रायपुर, जय सिंह अग्रवाल गर्वर्मेट हाई स्कूल कोरबा, धनेन्द्र साहू तोरला अभनपुर और अमितेश शुक्ला किरवई राजिम में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button